फुलपरास. पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति समारोह को लेकर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान वे बैका, जगतपुर,बेलहा,सुग्गापट्टी आदि गांव में पहुंचे, जहां पूर्व मुखिया संतोष कुमार सिंह ने अपने निवास पर उन्हें फूल माला से जोरदार स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद पूर्व सांसद ने बताया कि आगामी 27 मई को दरभंगा में बाबू सूरज नारायण सिंह की स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य नेतागण भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य उद्देश्य होगा कि सूरज बाबू को उचित सम्मान दिया जाए और भारत रत्न से सम्मानित किया जाय.श्री सिंह ने शहीद सूरज नारायण सिंह के जीवनी पर लोगों को विस्तार से बताया और उनके समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात की. कार्यक्रम में गोपाल मंडल, मुन्ना चौधरी,सबीला खातून, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, प्रदीप सिंह,रमण कुमार सिंह उर्फ भोला, रुपेश कुमार चांढ़, भवेश सिंह, मुखिया महासंघ अध्यक्ष जीवन भिंडवार,श्याम नारायण धामी,दिनेश सिंह,रविन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है