11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डेंगू के चिह्नित मरीज के घर के 500 मीटर की परिधि में कराया फाॅगिंग

. जिले में डेंगू मरीजों के चिह्नित होने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.

मधुबनी. जिले में डेंगू मरीजों के चिह्नित होने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. बुधवार को रहिका प्रखंड के नवटोलिया निवासी श्याम साह की पुत्री गुड्डी कुमारी के डेंगू पाॅजिटिव होने पर घर के 500 मीटर की परिधि में टेक्निकल मालाथियान से फागिंग एवं लार्विसाइडल का छिड़काव किया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर दया शंकर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स डेढ़ लाख के लगभग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केटीएस वीबीडीएस, बीएचडब्ल्यू एवं बीएचआइ की ओर से आवंटित क्षेत्र में लोगों को डेंगू से संबंधित रोगों के कारण एवं उससे बचने के उपाय का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है. पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर मरीज का निशुल्क उपचार किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीज के गांव में उनके घर से 500 मीटर रेडियस में टेक्निकल मालाथियान द्वारा फागिंग कराया जा रहा है. इसके साथ ही लार्वीसाइडल टेमीफास का छिड़काव किया जा रहा है. डेंगू एवं चिकनगुनिया के रोग, कारण, उपचार एवं सावधानियों के बारे में जानकारी के लिए जिले के 50 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के डेंगू मरीजों के घर के 500 मीटर की परिधि में टेक्निकल मालाथियान से फागिंग कराया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जमाव एवं गंदगी वाले क्षेत्रों मे एंटी लार्वीसाइडल टेमीफास का छिड़काव कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों चिह्नित होने पर 24 घंटे के अंदर फागिंग कराया जाएगा यह अभियान ठंड के मौसम आने तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel