मधुबनी. नगर क्षेत्र के टुन्नी मिश्र टोल में प्रदीप मिश्र के आवास पर भागवत कथा- भजन का आयोजन किया गया. कथावाचक प्रसिद्ध मैथिली गायक मिथिलारत्न कुंजबिहारी मिश्र ने भगवान भागवत एवं श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया. उन्होंने भागवत के रचना, मानव समाज के लिये भागवत का महत्व एवं इसके श्रवण बंदन से होने वाले धर्म से लोगों को अवगत कराया. फिर दूसरे खंड में उन्होने भगवान श्री कृष्ण लला के जन्म की कथा लोगों को सुनायी. भगवान के जन्मोत्सव के बाद बधाई गीत पर लोग खूब झूमे. आचार्य पंडित कुंजबिहारी मिश्र ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से जन्म जन्म का पाप नाश हो जाता है तथा मनुष्य स्वर्ग, गौलोक की प्राप्ति करते हैं. उन्होंने लोगों से शुद्ध आचार विचार के साथ ही अहिंसक बनने व मांसाहारी भोजन का त्याग करने की अपील भी किया. इससे पूर्व प्रदीप मिश्र ने कथा वाचक पंडित श्री मिश्र एवं उनकी टीम को पाग दोपटा से सम्मानित किया. इस अवसर पर भगवान को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भावमय भोग लगाया गया एवं श्रोताओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान आनंद मोहन मिश्र, सुजीत मिश्र, अमित मिश्र, विभा देवी, शीला देवी, रजनी मिश्र, शालू कुमारी, हेमा कुमारी, रश्मि कुमारी, दीपक मिश्र, शांभवी कुमारी, आयुष कुमार, निखिल कुमार, आयुष्मान मिश्र , श्रेयस, शिवांश, हर्षित नारायण झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

