मधुबनी. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने व प्रधानमंत्री जन आरोग्य दुकान खोलने के लिए पैक्सों को सहकारिता विभाग से लाइसेंस दिया जाएगा. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पांच प्रखंडों में सस्ती दवा की दुकान खोलने व लाइसेंस निर्गत करने के लिए विभाग ने पांच पैक्स का चयन कर लिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य दवा की दुकान अब ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता विभाग के माध्यम से पैक्स को लाइसेंस दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि हरलाखी प्रखंड के हरलाखी पैक्स व पिपरौंन पैक्स का चयन किया गया है. खुटौना प्रखंड के परसाही पूर्वी, कलुआही प्रखंड के पाली मोहन व बाबूबरही प्रखंड के पंचरुखी पैक्स का भी चयन किया गया है. श्री कुमार ने कहा कि जिस पैक्स का चयन हुआ है उसके अध्यक्ष को दुकान खोलने के लिए बी फर्मा का सर्टिफिकेट देना होगा. बी फर्मा सर्टिफिकेट के लिए सहकारिता विभाग द्वारा सभी चयनित पैक्स को पत्र दिया गया है. सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद दुकान के लिए विभाग से लाइसेंस निर्गत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

