मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से लड़की के अपहरण करने का मामला सामने आया है. मामले में अपहृता के पिता ने भेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें 5 लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने कहा है कि उनकी पुत्री का अपहरण नामजदों ने 10 अगस्त को उस वक्त कर किया, जब उनकी पुत्री दिन के 12 बजे कॉलेज जा रही थीं. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि अपहृता की बरामदगी एवं अपहर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

