झंझारपुर/ लखनौर. स्टेशन बाजार स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में दोपहर बाद अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोग व आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना बैंक कर्मियों और प्रशासन को दी. आसपास के लोगों ने बताया कि दिन के लगभग तीन बजे के आसपास बैंक के अंदर से उनलोगों ने धुआं बाहर निकलते देखा. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. लगभग आधे घंटे के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक बैंक कर्मी भी वहां पहुंच चुके थे. बैंक का दरवाजा खोला गया. अग्निशमन विभाग की टीम बैंक के भीतर अपने दल-बल के साथ प्रवेश किया. लगभग एक घंटा के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. रविवार होने के कारण बैंक बंद था. शाखा प्रबंधक अमित कुमार झा ने शॉट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है. उनके अनुसार इस अगलगी की घटना में तीन कंप्यूटर सेट के साथ कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामान भी जल गया. बैंक कर्मियों के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. बैंक को हुए वास्तविक नुकसान के बारे में शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है