लखनौर. विद्युत विभाग की विशेष छापेमारी टीम ने शुक्रवार की शाम लखनौर प्रखंड के लौफा और औंक्सी गांवों में बिजली चोरी के मामलों का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में तीन लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पकड़ा. जिससे विभाग को आर्थिक क्षति हुई है. छापेमारी दल में झंझारपुर के सहायक विद्युत अभियंता रविद्र कुमार, लखनौर के कनीय अभियंता रंजीत कुमार तथा चार अन्य तकनीकी कर्मी शामिल थे. सबसे बड़ी कार्रवाई लौफा गांव में वसियम नैयर के बिस्कुट फैक्ट्री परिसर में हुई. जहां विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर विभाग को 4,44,388 की क्षति आंकी गयी. वहीं औंक्सी गांव में श्रवण कुमार महतो द्वारा 16,157 तथा योगेद्र महतो द्वारा 13,996 की क्षति विद्युत चोरी हुई. दोनों उपभोक्ताओं का पूर्व में बकाया भुगतान न करने के कारण विद्युत कनेक्शन काटा गया था. बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है