अधिवक्ता संघ के ज्ञापन पर एसपी ने लिया था संज्ञान मधुबनी . खजौली प्रखंड के दतुआर निवासी समीर सिंह को फेसबुक पर हथियार लहराना मंहगा पड़ा. खजौली थाने की पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए समीर सिंह सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. विदित हो कि जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य संतोष कुमार पर अपने विरौल स्थित घर जाने क्रम में हुए पिछले 2 अगस्त को समीर सिंह ने जानलेवा हमला किया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बासुदेव झा व महासचिव शिवनाथ चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता ने एसपी योगेंद्र कुमार को आरोपी को गिरफ्तार करने व अधिवक्ता को सुरक्षा देने के लिए ज्ञापन दिया था. इसी दौरान आरोपी के फेसबुक पर हथियार लहराने का मामला भी एसपी के संज्ञान में आया. संज्ञान में आने के बाद एसपी ने खजौली थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया था. जांच के क्रम में यह बात सामने आयी की समीर सिंह बंदूक के साथ पोज देकर फोटो अपलोड किया है. वहीं अन्य तीन युवक धारदार हथियार के साथ पोज दे रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए खजौली थाना में पुअनि प्रीतम कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

