लखनौर/झंझारपुर. अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वसीमा गांव के एक व्यक्ति ने ईंट नहीं मिलने पर उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामचंद्र राय ने थाना में कहा है कि उन्हें निर्माण के लिए ईंट की आवश्यकता थी. इस क्रम में उन्होंने दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के बघांत गांव में स्थित सुबोध कुमार यादव के ईंट भट्ठा से दो ट्रेलर में लगभग 3000 ईंट खरीदने के लिए 26,000 रुपये भुगतान किया. आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी ईंट नहीं दी गयी. अब भट्ठा भी बंद हो गया है. उन्होंने पैसा की वापसी या ईंट देने की बात कही तो आरोपी द्वारा मोबाइल पर धमकी दी. भैरवस्थान थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

