8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जीविका दीदियों को पसंद के रोजगार के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी दीदियों को अपनी पसंद की किसी भी प्रकार की रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त में 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

लदनिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी दीदियों को अपनी पसंद की किसी भी प्रकार की रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त में 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. फिर 6 महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. समीक्षोपरांत उन्हें अधिकतम 2 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जा सकती है. यह लाभ उन्हीं महिला को मिलेगी, जो जीविका समूह से जुड़ी हुई है. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधन डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि अभी लदनिया प्रखंड में कुल 23 हजार 249 सदस्य जीविका से जुड़ी हुई है. इन्हें यह लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रथम किस्त की राशि जारी करेंगे. जिसमें लदनिया प्रखंड से कुल 17 हजार 603 सदस्यों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. बांकी सदस्यों को दूसरी एवं तीसरी किस्त में यह राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम सदस्यों को जीविका समूह से जुड़ना आवश्यक है. कोई भी सदस्य जो इस योजना का लाभ लेना चाहती है वह अपने नजदीकी ग्राम संगठन की बैठक में प्रपत्र- 2 में आवेदन दे सकती है. यह प्रपत्र ग्राम संगठन के सीएम दीदी या बुक कीपर के पास उपलब्ध है. समूह में जुड़ने के लिए उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा. जैसे उनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वह स्वयं अथवा उनके पति आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आता हो. वह स्वयं अथवा उसका पति सरकारी सेवा नियमित अथवा संविदा में नहीं हो. वह समूह की साप्ताहिक बैठक में समय देने की इच्छुक हो. उसके परिवार में कोई अन्य वयस्क महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य नहीं हो. इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel