मधुबनी. कोई भी पर्व त्योहार हमें सामाजिक प्रेम, सदभाव व एक सूत्र में बांधने का प्रेरणा देता है. जब हम किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते है तो उसमें हर धर्म, हर महजब के, हर वर्ग के लोगों का सहयोग होता है. जिसमें लोग एक दूसरे को जानते हैं, उनके पास आते हैं और अपने विचारों का आदान – प्रदान करते हैं. उक्त बातें बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के चिकनोटबा मेु आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर जनसुराज की वरिष्ठ नेता शांति देवी ने कही. वे बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन कई मायनों में हमारे समाज को नयी दिशा देती है. उनके आदर्श, उनके कार्य हमेशा ही लोगों को याद रखनी चाहिये. उन्होंने हमेशा ही धर्म, न्याय का साथ दिया. तो दूसरी ओर द्रौपदी के चीर हरण के अवसर पर वस्त्र बढ़ा कर महिला के मान सम्मान की रक्षा की है. तो बिदुर के घर साग खाकर दोस्ती व प्रेम का अनुपम उदाहरण दिया है. हमें भी अपने दोस्त, महिला के मान सम्मान की रक्षा, धर्म की स्थापना के लिये जीवन जीना चाहिये. मौके पर राजीव कुमार, दीपक कुमार, शीला देवी, मोहन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

