मधुबनी. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने घर-घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान के अंतर्गत सेविका-सहायिकाओं ने प्रत्येक घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया. आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने नागरिकों को समझाया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान लोगों से अनुरोध किया गया कि वह अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को और बढ़ाया जा सके. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका घर घर जाकर लोगों से 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने को प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

