लदनियां. प्रखंड क्षेत्र में वर्षा के अभाव में प्रभावित हो रहे फसलों की रोपनी एवं सिंचाई के लिए सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की हैं. प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी विन्दन कुमार ने बताया कि सरकार ने किसानों के फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान की व्यवस्था की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया10 अगस्त से शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन, आधार नंबर, भू लगान रसीद एवं खरीदे गए डीजल का रसीद अनिवार्य है. जांचोपरांत वैध आवेदकों को अनुदान की राशि उसके बैंक खाते में दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

