झंझारपुर
. प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय बिष्टौल में पदस्थापित प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल मंडल के अवकाश ग्रहण करने पर बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पूर्व प्रमुख सह अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप मौजूद थे. स्वागत गान नंदनी कुमारी एवं अंजली कुमारी ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप ने कहा कि कृष्ण लाल मंडल के कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. बच्चों को स्कूली शिक्षा के अलावे खेलकूद, संगीत एवं अन्य कलाओं को भी उकेरने का काम किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल मंडल को पाग, माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मधुकर मंडल, राजेश मंडल, पंचायत समिति सदस्य बनवाली मंडल, राधेश्याम महतो, रमन देवी, अनूप मंडल, स्कूल के अध्यक्ष अशोक कामत, मुखिया प्रवीण कुमार, कलाम, मीरा कुमारी, अजय कुमार महतो, कुमकुम देवी, रमन कुमार पंडित ने भी अपने-अपने विचार साझा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है