7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों व कर्मियों दी गयी विदाई

जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. पूनम सिंह, शिक्षक डॉ. अजय कुमार मिश्रा, शिक्षकेतर कर्मी ऊषा कुमारी व बलराम मंडल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी.

मधुबनी. जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. पूनम सिंह, शिक्षक डॉ. अजय कुमार मिश्रा, शिक्षकेतर कर्मी ऊषा कुमारी व बलराम मंडल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी. समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई. उपस्थिति कॉलेज के शिक्षक,कर्मी एवं छात्राओं ने दो मिनट मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ. पूनम सिंह, शिक्षक डॉ. अजय कुमार मिश्रा, शिक्षकेतर कर्मी ऊषा कुमारी व बलराम मंडल को प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी और सिंडिकेट सदस्य डॉ. अमर कुमार ने पाग़ और शॉल से सम्मानित किया. प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने लगभग चालीस वर्ष महाविद्यालय में सेवा दी है. महाविद्यालय के विकास में उन्होंने अपना योगदान दिया है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता. डॉ. अमर कुमार, डॉ. निवेदिता कुमारी, डॉ. किरण कुमारी झा, डॉ. लाल बाबू साह, डॉ. पुष्पलता झा, डॉ. अरिन्दम कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार झा, डॉ. शुभ कुमार साहु, डॉ. काशी नाथ चौधरी, प्रो. मीना झा, डॉ. शिव कुमार पासवान, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. भारत भूषण राय, विलट सिंह ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विदाई समारोह में डॉ. पूजा कुमारी गुप्ता, डॉ. मधु कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. निभा झा, डॉ. शशिबाला झा, डॉ. अलम , श्याम कुमार महासेठ, कुमार अमित, उत्कर्ष अंकित, विनय भूषण पंजियार, प्रमोद अग्रवाल, रामचंद्र सिन्हा, दिलीप सिंह, रामदेव यादव, रतन कुमार गुप्ता, शाहीन, रीता देवी, रेणु देवी, साक्षी कुमारी के साथ सैकड़ों छात्रा उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel