26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : शौचालय की लचर साफ सफाई पर जताई नाराजगी

समिति की ओर से अस्पताल के निरीक्षण क्रम में कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने के मामले को समिति ने गंभीरता से लिया है.

मधुबनी.

बिहार विधानसभा पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण समिति की मीटिंग में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार के भाग नहीं लेने व समिति की ओर से अस्पताल के निरीक्षण क्रम में कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने के मामले को समिति ने गंभीरता से लिया है. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अलीपुर विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि सिविल सर्जन के खिलाफ समिति सरकार को रिपोर्ट सौपेंगी.

समिति ने मॉडल सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस क्रम में शौचालय की लचर साफ सफाई पर नाराजगी जताते हुए शौचालय को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है. प्रसव कक्ष के छत से पानी रिसाव को लेकर अभिलंब छत का रिपेयरिंग कराने का निर्देश एचएम को दिया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. विधायक ने कहा कि डॉक्टरों की संख्या में इजाफा हो इसको लेकर मेरी ओर से पूरा प्रयास किया जायेगा. स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भी तैनाती हो इस पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. विधायक ने सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, एक्स-रे, प्रसव कक्ष एवं इमरजेंसी का निरीक्षण किया. भर्ती वार्ड के मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया. इमरजेंसी में डॉ. रवि प्रकाश एवं डॉ. सीतांशु निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे.

लोगों तक समुचित तरीके से पहुंचे स्वास्थ्य सुविधा

निरीक्षण के क्रम में विधायक ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के साथ व्यवहार संयमित एवं संतुलित रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा सहित सरकार द्वारा मिलने वाली हर व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन करें. कहा कि समाज के निचले तबके लोगों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel