मधुबनी. कोतवाली चौक पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी पर दरभंगा में हुई प्राथमिकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन प्रगति नगर स्थित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआइ डॉ. राशिद फाखरी के आवास से निकल कर कोतवाली चौक तक पहुंचे. इससे पूर्व एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध मंडल, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश राय, बलजीत सिंह को सम्मानित किया गया. इसके बाद जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में दरभंगा प्रशासन द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के विरोध में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चौक के समीप विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मुखिया साबिर मुखिया, आनंद झा, प्रजापति झा, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार झा, मो फैजी, तारीक अनवर, पवन यादव, जुलकर नैन, कन्हैया कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

