7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर स्ट्रीट लाइट मद की राशि अन्य मद में खर्च करने पर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण

प्रखंड के छजना पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट मद की अनटाइड राशि का भुगतान अन्य मद में कर दिया गया है.

घोघरडीहा. प्रखंड के छजना पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट मद की अनटाइड राशि का भुगतान अन्य मद में कर दिया गया है. मामला तब प्रकाश में आया जब प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लेखपाल सह आईटी सहायक घूरन कुमार ने इसकी लिखित जानकारी बीडीओ को दी. मामला संज्ञान में आते ही बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने इसे वितीय विचलन मानते हुए पंचायत सचिव दीनबंधु कुमार को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. इस आशय के जारी पत्र में कहा गया है कि लेखापाल सह आईटी सहायक घूरन महतो द्वारा इस कार्यालय में आवेदन समर्पित किया गया है. जिसमें उनके द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के पत्रांक 1293 दिनांक 12 जून 21 के आलोक में ई-ग्राम स्वराज पीएफएमएस इंटरफेस पोर्टल पर शत-प्रतिशत ऑनबोर्ड करने व लेखांकन संबंधी कार्य यथा फाइल तैयार करना, भाउचर प्रविष्टि, एफटीओ जेनरेशन बीआरएस संबंधी कार्य के लिए पंचायत के लेखापाल सह आईटी सहायक के सहयोग से निष्पादन करने के लिए आदेश संसूचित है. बावजूद इसके ग्राम पंचायत का भुगतान संबंधी सभी कार्य आपके स्तर से किया जा रहा है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा घोघरडीहा प्रखंड में सभी पंचायत सचिव एवं मुखिया के साथ बैठक की गयी थी. जिसमें उनके द्वारा 15वीं वित्त के अनटाइड फंड से सोलर स्ट्रीट लाइट का भुगतान किये जाने के बाद ही अन्य योजनाओं का भुगतान करने को निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके आपके द्वारा 16 जून को छजना पंचायत में भुगतान किया गया है. जो वरीय पदाधिकारी की आदेश की अवहेलना को दर्शाता है. जो खेद का विषय है. आपका यह कृत स्वेच्छाचारिता एवं मनमानेपन को परिलक्षित करता है. आपको निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभागीय कारवाई करने के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें