19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बिहार दिवस पर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के बच्चों ने बनाई रंगोली

बिहार दिवस पर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर में बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

मधुबनी.

बिहार दिवस पर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर में बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रभात फेरी में बच्चों ने बिहार से संबंधित नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया. अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता शिक्षिका रेणु कुमारी एवं प्रियंका कुमारी की देखरेख में, रंगोली प्रतियोगिता शिक्षिका चंद्र लता कुमारी, संगीता कुमारी रजक एवं रेणु कुमारी के देखरेख में हुई.

शिक्षक मो.रुहुल्ला, शिक्षा सेवक दीपक कुमार एवं छोटू सदाय की देखरेख में बच्चों के बीच टॉफी बांटा गया. रंगोली में निशिका कुमारी, काजल कुमारी,अनिषा कुमारी, अनुष्का कुमारी,प्रणीता कुमारी,महानंदनी कुमारी एवं कृष्णा कुमारी द्वारा बनाया गया रंगोली उत्कृष्ट थी. क्विज में शालिनी कुमारी, मोहिनी कुमारी,गौरव कुमार,सौरभ कुमार,अमृता कुमारी एवं विद्या कुमारी का ग्रुप क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहा. कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित और खुश थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने इस बार के थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel