मधुबनी. बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चल रहे नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन जिला मुख्यालय में एक भी नामांकन नहीं हुआ. कड़ी सुरक्षा में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का सदर अनुमंडल कार्यालय में, बाबूबरही विधानसभा का डीसीएलआर सदर के कार्यालय में एवं बिस्फी विधानसभा सभा का डीआरडीए के डीडीसी कार्यालय में नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी व निर्वाचन कार्य मे लगाए गए कर्मी दिन भर बैठे रहे. एक भी प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पंहुचे. नामांकन के लिए जिला मुख्यालय में अब तक कुल 8 संभावित प्रत्याशियों ने नाजीर रशीद कटाया. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए संभावित पांच प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटाया है. मधुबनी विधानसभा से नाजीर रसीद कटवाने वालों में जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी गणेश पूर्वे, राइट टू रिकॉल पार्टी से राजीव कुमार झा, निर्दलीय मिथिलेश कुमार पासवान, निर्दलीय मो. जुल्फेकर एवं मिहिर कुमार झा शामिल हैं. बाबूबरही विधानसभा से नाजीर रशीद कटवाने वाले संभावित प्रत्याशी में मीना कुमारी, समता पार्टी से महावीर मंडल एवं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से जन स्वराज पार्टी से संजय कुमार मिश्र ने कटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

