मधुबनी.
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. शुक्रवार की रात आयी आंधी तूफान व बारिश के बाद शहर में पांच घंटे तक बिजली व्यवस्था ठप ही. अधिकांश फीडरों में एक साथ बिजली गुल हो जाने से लोग हलकान हो गये. सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हुई. जानकारी के अनुसार, शहर के मंगरौनी फीडर, हवाई अड्डा फीडर, चकदह फीडर, कोसी फीडर सहित अन्य फीडर में बिजली आपूर्ति बंद हो जाने के कारण उपभोक्ता परेशान हो गये. शुक्रवार को आंधी के कारण पुलिस लाइन के नजदीक एक पेड़ गिर जाने के कारण हवाई अड्डा फीडर का बिजली बाधित हो गई.शुक्रवार को आंधी से कटी बिजली
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आंधी तूफान के समय एक साथ कई जगह फ्यूज की समस्या का साथ ही तार टूटने की समस्या बहुत बढ़ जाती है. विभाग के मिस्त्री ने कहा कि शहर में जब तक रात के समय में मिस्त्री बल की संख्या में वृद्धि नहीं किया जाएगा, तब तक परेशानी रहेगी. इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा बिजली की समस्या कब आ जाएगी इस बात का जानकारी किसी को नहीं रहता है. शुक्रवार को अचानक आए आंधी तूफान के कारण शहर में कई जगह तार टूटने व फ्यूज खराब होने की समस्या हो जाने के कारण उसको सही करने में समय लग गया. विभाग के पास स्थाई मिस्त्री नहीं रहने के कारण समस्या बढ़ जाती है. सामान्य दिनों में रात के समय में काम करने के लिए छह मिस्त्री रहता है. लेकिन आंधी तूफान आने पर मानव बल को बुलाया जाता है. शुक्रवार को आंधी तूफान के कारण बिजली बाधित रही.शनिवार को भी बिजली बाधित
जबकि शनिवार को मेंटिनेंस करने को लेकर पांच घंटे बिजली को बाधित रखी गई. कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि शनिवार को शहर में 33 हजार व 11 हजार तार को बदलकर हाइ पावर के तार लगाया गया है. साथ ही डग उर्फ कंडक्टर भी लगाया गया है. डग उर्फ कंडक्टर व हाइ पावर के तार लग जाने के बाद लोड बढ़ने के कारण तार टूटने की समस्या कम हो जाएगा. लगातार बिजली गुल रहने के कारण सबसे ज्यादा समस्या लोगो को पानी को लेकर हो गया. उपभोक्ता राजीव कुमार,संजय मिश्र,रघुनाथ यादव ने कहा कि शनिवार को बिजली नहीं रहने के कारण नलजल योजना बंद हो गया. जिसके वजह से सुबह में पानी को लेकर बहुत ज्यादा परेशानी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है