मधुबनी. बुधवार को कोसी फीडर व ओल्ड फीडर का लाइन क्षतिग्रस्त पोल बदलने व नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पांच घंटे तक बाधित रही. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि कोसी फीडर में स्टेडियम के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. साथ ही पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया था. पोल व ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कोसी फीडर के सभी डीटीआर की लाइन बाधित रखी गयी, जबकि ओल्ड फीडर में एक दर्जन डीटीआर को भी बंद रखा गया. लगातार पांच घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण लोगो को पानी को लेकर परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

