मधुबनी. शहर में बिजली मेंटीनेंस का काम जारी रहने के कारण मंगलवार को हवाई अड्डा फीडर व इमरजेंसी फीडर में लगभग पांच डीटीआर से बिजली आपूर्ति ठप रही. शहर के कोतवाली चौक, बुद्धनगर कॉलोनी व वाटसन स्कूल इलाके में सड़क किनारे लगे पोल को हटाकर पुराने तार बंच केबल को बदला गया. इस कारण इलाके में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण होने के कारण बिजली पोल को हटाया गया है. निधि चौक से वाटसन स्कूल तक के पोल को सड़क के किनारे से हटा कर अलग जगह पर शिफ्ट करने व नये एचटी एवं एलटी तार लगाए जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद रखना पड़ा. सभी जगह पहले से ज्यादा क्षमता का बंच केबल लगाया गया है. ताकि लोड बढ़ने के कारण तार टूटने व बंच केबल में आग लगने की समस्या से बचा जा सके. विभाग एक साथ 33 हजार, 11 हजार व एलटी लाइन का तार बदल रही है. साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

