झंझारपुर. भैरवस्थान थाना के एनएच 27 स्थित नवटोलिया के समीप दो पिकअप की टक्कर हो गयी. घटना में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. एक पिकअप पर सब्जी व दूसरे पर मुर्गा था. पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होते ही अधिकांश सब्जी एवं मुर्गा नष्ट हो गये. घटना सुबह की बतायी जा रही है. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सब्जी लदी पिकअप मधेपुर की ओर से मधुबनी जाने के लिए नवटोलिया कट से मुड़ रही थी, वहीं मोहना की ओर से आ रहे मुर्गा लदे पिकअप से टकरा कर पलट गयी. इस दुर्घटना में दोनों चालक को हल्की चोटे आई. जिसे स्थानीय पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस दोनों पिकअप को सड़क से हटवाया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि पिकअप मालिक को मामले की सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

