अंधराठाढ़ी. प्रखंड की जलसैन पंचायत में बिना योजना बोर्ड लगाये मनरेगा योजना से नाला की उड़ाही हो रही है. यह योजना ठठरी सुवर्णवे नदी से गोदाम टोल तक जाने वाली नाला उड़ाही की जा रही है. करीब एक सप्ताह पहले इस योजना का शुरुआत की गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में जेसीबी से नाला की उड़ाही करायी जाती है. सुबह में मजदूरों द्वारा जेसीबी के निशान को मिटा दिया जाता है. ग्रामीण रवींद्र निराला, जुगुत सदाय और रवि सदाय ने कहा कि सुवर्णवे नदी से ठठरी मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क में बने नाला को कुछ दिन पहले रात में जेसीबी से उड़ाही की गयी थी. अगले दिन कुछ मजदूरों को बुलाकर जेसीबी से चिह्न को मिटा दिया गया. अब सिर्फ खानापूर्ति कर प्रतिदिन फोटोग्राफी कर दैनिक उपस्थिति बनाया जाता है. मनरेगा पीओ आलोक रंजन ने कहा कि शिकायत मिलने पर योजना स्थल पर पहुंचे थे. योजना स्थल पर जेसीबी चलने की कोई साक्ष्य नहीं मिला है. कोई ग्रामीण भी शिकायत नहीं किये. अबतक योजना का बोर्ड क्यों नहीं लगा है. संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है