मधुबनी.
सूबे की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को और सशक्त बनाने की पहल की है. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत रहिका प्रखंड में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय की स्थापना की जाएगी. इस विद्यालय के निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत की गयी है. यह निर्णय राज्य स्तरीय 15 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिया गया है. कहा गया कि यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाएगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम से न केवल विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छात्रों को भविष्य में बेहतर अवसर भी मिलेंगे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बनने वाले यह विद्यालय देश के भावी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को तैयार करने में अहम भूमिका निभायेगी. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन विद्यालयों में छात्रों को उच्चस्तरीय विज्ञान शिक्षा प्रदान की जाए. विद्यालयों में अत्याधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट कक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. सरकार द्वारा अनुमोदित योजना के तहत विद्यालय निर्माण के लिए राशि निर्धारित की गयी है.शिक्षा नीति को मिलेगा बल
विदित हो कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार और निवेश कर रही है. राज्य में पहले से ही कई उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना की जा चुकी है. अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय की शुरुआत होने से इस दिशा में एक और मजबूत कड़ी जुड़ जाएगी. मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में बनने वाले विद्यालयों से आसपास के छात्रों को लाभ मिलेगा.
1.2 एकड़ जमीन में बनेगा विद्यालय
विभाग ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दी है. यह स्कूल प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे. स्कूल के निर्माण के लिए 1.2 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सीओ को जमीन की पहचान करने का पत्र भेजा गया है. एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में बनेगा विद्यालय
विभाग ने जिले में रहिका प्रखंड में आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए एक मॉडल डीपीआर तैयार की गई है. विदित हो कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी है.क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत मधुबनी के रहिका प्रखंड में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए जमीन की तलाश की गयी है. एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

