13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मेदांता सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप में चिकित्सकों ने मरीजों को दिया परामर्श

जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना की ओर से गुरुवार को मॉडल सदर अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.

मधुबनी. जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना की ओर से गुरुवार को मॉडल सदर अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने कार्डियक का परामर्श मेदांता हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ. मीतू कुमारी से लिया. इसके अलावे 150 मरीजों ने शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया. कैंप में ऑन्कोलॉजी (कैंसर रोग), किडनी एवं यूरोलॉजी व कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया. इस अवसर पर न्यायाधीश ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आमलोगों को गंभीर बीमारियों की समय से जानकारी एवं परामर्श उपलब्ध हो सकेगा. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविर जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि जय प्रभा मेदांता जैसी संस्थाएं अपने विशेषज्ञों को जिले तक पहुंचा रही है. जो सराहनीय है. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि यह शिविर न केवल आमलोगों के लिए उपयोगी रहा बल्कि हमारे चिकित्सकों के लिए भी एक अवसर रहा. हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के संचालन के लिए तत्पर रहेंगे. इससे मरीजों को गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान और उचित मार्गदर्शन संभव हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel