बेनीपट्टी. बिहार स्वास्थ्य कर्मचारी के आह्वान पर बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक लगाने, आवास की सुविधा उपलब्ध कराने, चिकित्सकों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने व गृह जिले में पोस्टिंग करने समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताली चिकित्सकों ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में ताला जड़ कर ओपीडी व्यवस्था ठप कर दी. इस कारण अस्पताल संचालन में कई तरह की परेशानी उत्पन्न होने लगी. सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विकास मदन हरिनंदन ने कहा कि ताला जड़ने वाले सभी चिकित्सकों को स्वास्थ्य व्यवस्था बाधित होने से मरीजों की परेशानी बढ़ने की संभावना जताते हुए ताला खोलने का निर्देश दिया. सूत्रों की मानें तो अस्पताल में तालाबंदी करते देख कुछ स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी हरकत में आये और आनन फानन में ताला खुलवाने की प्रक्रिया में जुट गये. उच्चाधिकारियों के प्रयास के बाद करीब दो घंटे के उपरांत अस्पताल में जड़े ताले को खुलवाया जा सका. मांगों के समर्थन 27 से 29 मार्च तक सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने ओपीडी कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा कर हड़ताल पर चले गये. दो घंटे के बाद अस्पताल में जड़े ताले खुलने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि अगर 29 मार्च तक उनकी मांगों पर विचार नही किया गया तो बाध्य होकर आंदोलन तेज करते हुए ओपीडी के साथ-साथ आपात सेवा भी ठप कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

