लखनौर/झंझारपुर. जिला पदाधिकारी ने बुधवार को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल, मिथिला हाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकीय व्यवस्था तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मरीजों को समय पर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अनुमंडल अस्पताल परिसर में नव-निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता तथा भविष्य की कार्ययोजना को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मेडिकल कॉलेज से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए. इसके उपरांत डीएम मिथिला हाट, अररिया संग्राम के लिए प्रस्थान किए. वहां उन्होंने हेलीपैड, तालाब तथा पंचायत भवन का निरीक्षण किया. हेलीपैड की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था एवं आसपास की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. तालाब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल संरक्षण, सौंदर्यीकरण एवं नियमित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही. पंचायत भवन में संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जनहित से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

