23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थान यथा- बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया.

मधुबनी. जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थान यथा- बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी बालिका गृह में आवासित कुल बालिकाओं की संख्या, विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं की संख्या एवं गृह की क्षमता इत्यादि के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने गृह के आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधा, भोजन का मेनू के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की. भंडार गृह, रसोई घर, बच्चों के आवासन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया. उन्होंने खाद्य सामग्री के डब्बे एवं चावल की गुणवत्ता की जांच भी की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनियुक्त डॉ. एएनएम एवं पुलिस उपाध्यक्ष, मुख्यालय की ओर से प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के विषय में भी जानकारी ली. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी कार्यकलाप संतोषजनक पाया. जिला पदाधिकारी ने दत्तक गृह के बच्चों के नियमित चिकित्सीय जांच की समीक्षा की. रसोई गृह की सफाई को संतोषजनक बताया. निरीक्षण के क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन, पुलिस उपाधीक्षक (मु.) , सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी तथा गृह के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel