बेनीपट्टी. डीएम आनंद शर्मा ने जलजमाव वाले क्षेत्रों की जानकारी लेने के बाद बांध, जलस्तर का जायजा लिया. उन्होंने नजरा पंचायत भवन के समीप एसएच-52 मुख्य सड़क के पुलिया पर से बधार में फैले हुए पानी का जायजा लिया. उसके बाद शनिवार की देर रात में नजरा गांव में टूटे महाराजी बांध का अवलोकन किया. इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों से बांध की मरम्मत के अब तक किए गये कार्यों की जानकारी लेकर तीन घंटे पर बांध और जलस्तर की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि बांध और जलस्तर की स्थिति का अवलोकन किया गया है. साथ ही जहां जहां फसल या अन्य क्षति हुई है, उसका आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश एसडीएम और सीओ को दिया गया है. आपदा मामले में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बता दें कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे में नजरा पंचायत भवन के समीप महाराजी बांध करीब 50 फीट की दूरी में टूट गया था. जिसके कारण धौंस नदी का पानी नजरा, मेघवन और मालिकाना सहित अन्य गांवों के निचले इलाको में फैला हुआ है. असलम चौक से मेघवन जाने वाली सड़क पर अब भी पानी चल रहा है. बांध टूटने की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंच आनन फानन में बांध की मरम्मती कार्य करवाया था. लेकिन एक पेड़ गिर जाने के कारण पुनः मरम्मत कार्य ध्वस्त हो गया था. जिसे पुनः विभाग के द्वारा मरम्मत करा लिया गया है. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ अभिषेक आनंद व थानाध्यक्ष शिव शरण साह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

