13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीएम ने किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.

मधुबनी.

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने पौधा लगाकर अभियान को गति दी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों ने भी एक-एक पौधा लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने छात्रों और उपस्थित लोगों को पौधरोपण के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम विकास की रफ्तार के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी उतना ही ध्यान दें. जितने अधिक पौधे लगाएंगे उतना ही जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन, भोजन और संतुलित पर्यावरण सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है और मधुबनी जिला प्रशासन इसे निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा. उन्होंने सभी विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से बढ़-चढ़कर पौधरोपण में भाग लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कक्षा 9 की छात्रा से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा और बच्चों को ‘खरगोश और कछुआ’ की प्रेरक कहानी सुनाकर सतत प्रयास और धैर्य का महत्व समझाया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभम कसौधन सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel