मधुबनी.
113वां बिहार स्थापना दिवस शनिवार को उत्साह से मनाया गया. इस अवसर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी, दीपेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, हजारों की संख्या में छात्र सहित महिला व पुरुषों ने वाटसन विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कवि विद्यापति, बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वाटसन स्कूल के मैदान में बने मंच पर केक काटकर व गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं, डीएम ने कहा कि हर विभाग में जिला विकास के पथ पर अग्रसर है. बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. स्वतंत्रता आंदोलन, अध्यत्मिक एवं बौद्धिक क्षेत्र में बिहार अग्रणी रहा है. जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों का स्टाल वाटसन स्कूल के मैदान में लगा हुआ है. जिसमें जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. लोगों से अपील करते उन्होंने कहा कि वह स्टॉल पर जाएं और विभागों में चल रहे योजनाओं की जानकारी लें और इसका लाभ उठाएं. मौके पर डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी,एडीएम संतोष कुमार,एसडीएम अश्विनी कुमार, स्थापना उप समाहर्ता सुजीत कुमार वर्णवाल, डीएसपी सदर राजीव कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डीएम सहित वरीय पदाधिकारी ने स्टालों का निरीक्षण
बिहार दिवस के अवसर पर वाटसन स्कूल में मैदान पर जिला के 17 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. स्टालों में विभागों की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया. इनमें जिला कृषि कार्यालय का स्टॉल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शाखा का स्टाल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का स्टाल, आअसीडीएस का स्टाल, नगर निगम, जिला कल्याण कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, मिथिला चित्रकला संस्थान, जिला परिवहन कार्यालय, आपदा प्रबंधन शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विद्युत विभाग, जीविका, जिला गव्य विकास, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), जिला पंचायत शाखा के स्टालों निरीक्षण डीएम ने किया.
स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
बिहार दिवस के दिन के कार्यक्रम में जिले के विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मुख्य मंच से दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आईपीएस स्कूल की रूपम एवं साथी द्वारा स्वागत गान से किया गया. रीजनल सेकेंडरी स्कूल की अनुश्री एवं साक्षी ने नृत्य प्रस्तुत किया. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की इशा एवं साथी ने गीत की प्रस्तुति दी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरी पश्चिम बिस्फी की आशिया परवीन एवं साथी ने देवी स्तुति गान गाया. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की मानसी एवं साथी, आईपीएस स्कूल की जयंती एवं साथी, पोल स्टार स्कूल की दीपा एवं साथी ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. मध्य विद्यालय राजनगर की दिव्यांशी झा ने लोकगीत, वाटसन मध्य विद्यालय की सोनाली, कृष्णा , प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय रामपट्टी की सोनाक्षी कुमारी,डॉन बॉस्को स्कूल मधुबनी की निर्मला कुमारी, पोल स्टार स्कूल की सर्वज्ञा एवं साथी, जेएन कॉलेज मधुबनी की दिव्या कुमारी, पोल स्टार स्कूल की श्रेया एवं साथी, कन्या मध्य विद्यालय राजनगर की मीनाक्षी एवं साथी, पोल स्टार मधुबनी की रजनी कुमारी, आरएनजे कॉलेज पंडौल के दीपक कुमार शर्मा कन्या मध्य विद्यालय राजनगर के माही एवं साथी सहित कई स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी, संगीत शिक्षिका मधु कुमारी, प्रेरणा कुमारी,शिक्षक उमेश कुमार अभिषेक कुमार ने किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र गव्य विकास योजनान्तर्गत 02 दुधारु मवेशी के लाभुक कनैल गांव निवासी राजाराम झा की पत्नी नूतन कुमारी, को जिला पदाधिकारी ने 113 वी बिहार दिवस के शुभ अवसर पर अनुदान की राशि रुपए 87000 (सतासी हजार रुपए मात्र) का चेक जिला गव्य विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के सौजन्य से वितरित किया गया. इस मौके पर अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

