मधुबनी. अधिवक्ता संतोष कुमार पर जानलेवा हमला करने के मामले में जिला अधिवक्ता संघ ने गंभीरता से लिया है. मामले में संघ अध्यक्ष बासुदेव झा व महासचिव शिवनाथ चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को दर्जन अधिवक्ता ने एसपी योगेंद्र कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. कहा गया कि बीते 2 अगस्त 2025 को अधिवक्ता अपने न्यायालय कार्य के बाद अपनी मोटरसाइकिल से खजौली प्रखंड स्थित विरौल घर लौट रहे थे. इसी दौरान दतुआर के समीर सिंह ने अधिवक्ता के साथ बदसलूकी कर हमला किया. वहीं, बाइक भी छीनने का प्रयास किया. घटना के संबंध में अधिवक्ता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन थानाध्यक्ष ने समुचित धारा में प्राथमिकी दर्ज न कर विपक्षी के प्रभाव में आकर अधिवक्ता पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दी. संघ ने एसपी से मांग की है कि अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे को रद्द किया जाए एवं उनके द्वारा दायर किए गए आवेदन के आधार पर वास्तविक आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए . साथ ही संघ ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

