मधुबनी. ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी प्रांगण में सौराठ विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 मई से शुरू हो रहे सौराठ सभा के उद्घाटन के लिए चर्चा की गयी. वहीं, मिथिलांचल से अधिक से अधिक लोगों के आने पर विचार किया गया. सभा में प्रत्येक दिन कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई. कहा कि कार्यक्रम के दिन अखंड रामायण पाठ से शुरूआत किया जाएगा. इसके उपरांत संध्या उद्दघाटन के लिये गणमान्य लोगों को बुलाने पर सहमति बनी. जिसकी जानकारी स्वीकृति मिलने पर दी जाएगी. वहीं, एक दिन कवि सम्मेलन और एक दिन पाग सम्मान समारोह होना सुनिश्चित किया गया. अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा सौराठ महोत्सव कराने की घोषणा की गई है. लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सरकार से अपील है कि शुभारंभ और समापन के बीच संचालित किया जाए. उन्होंने मिथिलांचल वासियों से आग्रह किया कि सभा वास के बीच सौराठ अवश्य आएं. शादी विवाह को निश्चित ही पंजीबद्ध करायें. ताकि हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे. युवाओं से अपील है कि अपनी संस्कृति के विस्तार के लिए अवश्य आएं. समिति के सचिव डॉ. शेखर मिश्र ने कहा कि सरकार के सांस्कृतिक मंत्री ने आश्वस्त किया था कि सौराठ महोत्सव होगी. बैठक में अनिल कुमार झा, विभाकर झा, आनंद कुमार झा, दुर्गानंद झा, सुमित झा, दीपू मिश्रा, अजय झा, मुकेश झा, मित्रनाथ झा, वैभव झा सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

