बेनीपट्टी. भाकपा के अंचल परिषद् ने शाहपुर पंचायत के छोलकाढा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को शाहपुर एवं विशनपुर शाखा का सम्मेलन किया. पर्यवेक्षक कृपानंद आजाद एवं अंचल मंत्री आनंद कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित शाखा सम्मेलन झंडोत्तोलन से प्रारंभ किया. इस दौरान भाकपा के राज्य परिषद सदस्य एवं अंचल मंत्री ने कहा कि भाकपा का इतिहास शोषित पीड़ित के हक अधिकारों के लिए संघर्ष का रहा है. आने वाले वर्षों में इसे और तेज करते हुए सभी भूमिहिनों को पांच डिसमिल जमीन, प्रत्येक 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने व बासगीत पर्चा दिलाने के लिये संघर्ष जारी रहेगा. अंचल सम्मेलन के लिए शाहपुर एवं विशनपुर से चुने गये नये प्रतिनिधियों में श्याम यादव, रामप्रीत पासवान , धीरेंद्र झा, विशनपुर शाखा से चुने हुए नये प्रतिनिधियों के रूप में रामशीष पासवान, बैद्यनाथ दास, बद्री पासवान व शत्रुघ्न पासवान शामिल रहे. स्वागत भाषण खेत-मजदूर यूनियन के जिला सचिव तिरपित पासवान ने दिया. शाखा सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही दहिला गांव के समर्पित भाकपा कार्यकर्ता स्व. श्याम मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है