मधुबनी. विवेकानंद मिशन विद्यापीठ परिसर में चौथे विज्ञान मंथन मेला का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों ने रचनात्मक वर्किंग मॉडल निर्मित किया. जैसे कि स्मार्ट एग्रीकल्चर फार्म, लाइट डिपेंडेंट रेजिस्टर, ट्रेडीशन एंड मॉडर्निटी, हाइड्रोक्लोरिक लंदन ब्रिज, राहुल एंड ग्रुप के द्वारा स्मार्ट हेलमेट, पॉल्यूशन कंट्रोल, डिजास्टर मैनेजमेंट, एसिड रेनऔर उत्कर्ष और रोशन ग्रुप द्वारा इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सिस्टम सहित कई अन्य बेहतरीन वर्किंग मॉडल बच्चों द्वारा वर्तमान एवं फ्यूचर को ध्यान में रखकर बनाया और प्रदर्शित किया गया. मेला में जूनियर सेक्शन और सीनियर सेक्शन के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे एसडीएम चंदन कुमार झा, विशिष्ट अतिथि डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जितेंद्र प्रसाद, निदेशक श्रवण पूर्वे ने दीप जलाकर विज्ञान मंथन मेला का शुभारंभ किया. एसडीएम सदर चंदन कुमार झा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों की सोच,आदत और चरित्र से उनके अनुशासित जीवन का निर्माण होता है. बच्चों को चाहिए कि अपनी सोच को रचनात्मक व सकारात्मक बनाएं. विद्यालय के सीएमडी डॉ. श्रवण पूर्वे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया. प्राचार्य ने बच्चों को संदेश देते हुए उनके वर्किंग मॉडल को प्रशंसा करते हुए सतत् आगे बढ़ने की कामना की. मौके पर शिक्षक व अभिभावक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

