झंझारपुर/लखनौर. अनुमंडल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, सुखेत में राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के बीज निदेशक डाॅ. डीके राय तथा डा. राजेश कुमार एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा केवीके प्रक्षेत्र में गेहूं बीज की गुणवत्ता का जांच किया गया. जिसमें गेहूं, राई तथा अलसी बीज की किस्मों एचडी-2967, राजेंद्र सुफलाम तथा टीएल -99 की अच्छी उपज के लिये कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ. एसके गंगवार, डाॅ. राहुल सिंह राजपूत (वैज्ञानिक पौध संरक्षण एवं फार्म इंचार्ज) को बधाई दी. उन्होंने इस तरह के उपज के बेहतर प्रबंधन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही खरीफ फसलों के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले धान, अरहर तथा तिल के बीज उपलब्ध कराने के लिये आश्वासन दिया गया. जिसमें उन्होंने बदलते मौसम के अनुकूल कम समय तथा कम लागत में अधिक उपज वाले किस्मों को उपलब्ध कराने की बात कही. प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रीता देवी यादव, इंजीनियर जोगेंद्र सोरेन, दीपक कुमार, प्रतीक, जितेंद्र झा, रवि कुमार, अमित आनंद आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है