26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. सड़कों पर गड्ढे से पैदल चलना भी मुश्किल

शहर की सड़कों को देखकर लोगों की रुह कांप उठता है. शहर की कई सड़कें जर्जर रहने के कारण दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ जैसे पर्व में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Madhubani News. मधुबनी . पर्व त्योहार का सीजन आ गया है. लेकिन शहर की सड़कों को देखकर लोगों की रुह कांप उठता है. शहर की कई सड़कें जर्जर रहने के कारण दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ जैसे पर्व में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पर्व को लेकर हजारों की संख्या में लोग परदेश से लोग यहां हैं. दरअसल शहर में आधे दर्जन से अधिक सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के बाद तो इन सड़कों पर आवागमन कठिन हो जाता है. इन जर्जर सड़कों पर हर दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इन सड़कों पर ई रिक्शा व रिक्शा का परिचालन लगभग ठप ही हो गया है. थाना चौक से नगर निगम कार्यालय, तिरहुत कॉलोनी से राघोनगर होते हुए सिंघानिया चौक तक की सड़क में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्डे बन गये हैं. इन गड्ढे में प्रतिदिन बाइक, रिक्शा, ई रिक्शा व अन्य वाहन फंस जाते हैं. इसी तरह वाटसन प्लस टू स्कूल के सामने से रेडक्रॉस होते हुए स्टेडियम जाने वाली सड़क की हालत भी दयनीय हो गयी है. तिलक चौक से महंथी लाल चौक, कोतवाली चौक से राघव नगर जाने वाली सड़क, थाना चौक के सामने मुख्य सड़क में बने गड्डे व जर्जर सड़क से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. थाना चौक से सूरतगंज होते हुए महिला कॉलेज की सड़क व स्टेशन चौक मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क काफी खतरनाक हो गयी है. इन सड़कों में बना गड्डा जानलेवा साबित हो रहा है. यहां से होकर आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि ये सड़कें मुख्य सड़क है इन सड़कों में नाला का निर्माण इसतरह किया गया है कि समाधान कम परेशानी का कारण अधिक साबित हो रहा है. इन सड़कों पर ई रिक्शा का आवागमन तो लगभग ठप ही हो गया है. इसी तरह कोतवाली चौक से सिंघानिया चौक जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हो गया है. बारिश होने के बाद इन सभी सड़कों पर लोग हर दिन दुर्घटना का शिकार होकर जख्मी हो रहे हैं. निर्माण की निविदा प्रक्रियाधीन शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है. इनमें से वाटसन प्लस टू के सामने से नगर निगम, थाना चौक से राघोनगर व आगे जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. अन्य सड़कों के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि सड़क निर्माण में लगभग छह माह से अधिक का समय लग जायेगा. इस सीजन के पर्व त्योहार में लोगों को इसी सड़क के सहारे ही आवागमन करना होगा. क्या कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि सड़क व नाला निर्माण लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. अन्य योजनाओं के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कई जगहों पर विभागीय स्तर से भी काम कराए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें