झंझारपुर.
16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया एवं उनकी 11 सदस्य टीम अररिया संग्राम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे. अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया एवं उनकी टीम ने पंचायत में हुए विकास कार्यों की समीक्षा शुक्रवार की. पहले वे मिथिला हाट पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा कर विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया. वे पंचायत भवन सभागार में वार्ड सदस्य एवं मुखिया के साथ संवाद किया. पंचायत में हुए विकास कार्यों के बाबत वार्ड सदस्यों से जानकारी ली और पंचायत में विकास की और क्या रुपरेखा हो सकती है उसकी भी जानकारी उन्होंने ली. वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं उनकी टीम के द्वारा वार्ड सदस्यों से पंचायत में जल नल योजना, शौचालय, आवास आदि की जानकारी ली. साथ ही मुखिया से पंचायत में कितने गांव है. इसकी भी जानकारी ली. मुखिया के द्वारा यहां पांच गांव की जानकारी दी गई, तीन से चार किलोमीटर के रेंज में यह पंचायत की जानकारी दी गई. मुखिया ने 1100 जीविका दीदी के लिए पंचायत भवन परिसर में जीविका दीदी भवन का निर्माण के बाबत भी जानकारी दी. अध्यक्ष ने हर घर में शौचालय एवं नल जल पहुंचने के बाबत मुखिया से जानकारी ली. वार्ड सदस्यों ने वित्त आयोग के अध्यक्ष से कहा कि विकास योजना में विभिन्न तरह के योजनाएं संचालित की जाती है. लेकिन इसके रखरखाव (अनुरक्षण) के लिए पंचायत को राशि उपलब्ध नहीं कराई जाती है. जिससे योजना का औचित्य नहीं रह जाता है. जर्जर होने पर पंचायत वादियों से बात सुनाई पड़ती है. इस पर वित आयोग अध्यक्ष ने संज्ञान में लेते हुए आश्वासन जनप्रनिधियों को दिया. वित्त आयोग के अध्यक्ष व उनकी टीम के द्वारा पंचायत परिसर में लगे 9 विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया. साथ ही हर एक स्टॉल में जाकर जानकारी इकट्ठा की. वित्त आयोग अध्यक्ष व टीम ने जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए और उनके द्वारा किए कार्यों से वे काफी प्रभावित भी हुए. वित्त आयोग के अध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को को घर की चाबी निरीक्षण के दौरान उपलब्ध कराई. उद्यमी योजना के तहत एक लाभुक को ट्रैक्टर की चाबी भी दी. साथ ही ट्राई साइकिल वितरण को लेकर लाभुक से बातचीत की.वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया एवं उनकी टीम अररिया संग्राम शुक्रवार पहुंचे. वे 11:12 बजे वे हेलिकॉप्टर से संग्राम दुर्गा स्थान स्थित हेलीपैड स्थल उतरे और सीधा मिथिला हाट पहुंचे. जहां उन्हें मिथिला रीति रिवाज से स्वागत किया गया. उनके साथ अजय नारायण झा, आशीष जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्याकांति घोष, रितिक पांडे, राहुल जैन, के बालाजी, कुमार विवेक, आनंद किशोर, जय सिंह, राहुल कुमार की टीम भी डीएम अरविंद कुमार व अन्य लोगों से जानकारी इकट्ठा की. इस दौरान डीएम अरविंद कुमार, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी दीपेंद्र कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, पीओ अजीत कुमार झा, बीपीआरओ राजीव रंजन सहित जिले के कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

