13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : श्रद्धालुओं ने भगवान बलभद्र की पूजा की

कौशल्या देवी की ओर से दी गयी जमीन पर विवाह भवन गदियानी में भगवान बलभद्र पूजनोत्सव धूमधाम से किया गया.

मधुबनी. कौशल्या देवी की ओर से दी गयी जमीन पर विवाह भवन गदियानी में भगवान बलभद्र पूजनोत्सव धूमधाम से किया गया. कलवार सभा मधुबनी की ओर से वर्ष 1974 से भगवान बलभद्र, सहस्त्र अर्जुन एवं हनुमान की पूजा की जाती है. शुक्रवार को प्रातः 4 सुबह में ही बजरंगबली, बलभद्र व सहस्त्र अर्जुन महाराज को पंच स्नान कराया गया. इसके बाद पूजा प्रारंभ हुई. यह पूजा भादव शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है, पं. दिनेश झा एवं मंदिर के पुजारी कृपानंद झा ने पूजा की रस्म पूरी करायी. रात में भगवान बलभद्र को छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया गया. संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में कलवार समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. जिसमें महिलाएं की संख्या काफी अधिक थी. भगवान श्री बलभद्र कलवार समाज के कुल देवता हैं. इस अवसर पर मेयर अरुण राय को कलवार सभा के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ने पाग, दोपटा देकर सम्मानित किया. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि धर्मवीर प्रसाद व प्रभात सिंह को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सचिव विमल किशोर जायसवाल, उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उदय जायसवाल, दीपक जायसवाल, श्याम कुमार, सूरज कुमार, बरमेश्वर प्रसाद, दीपक चौधरी, संतोष कुमार, अर्जुन प्रसाद, दीपक कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन प्रसाद, राजा प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel