बिस्फी.
क्षेत्र के खगरैठा, बिस्फी, सिंगिया, नवरत्न टोल, जगवन गांव सहित दर्जन भर स्थानो में चैती दुर्गा पूजा से माहौल भक्तिमय हो गया है. शुक्रवार को सप्तमी तिथि होने के साथ ही मां दुर्गा को नेत्र खुल गये. मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी. कन्या, बट्टू खिलाने, खोईंछ भरने का कार्य प्रारंभ हो गया. रात्रि में अष्टमी तिथि होने पर निशा पूजा का आयोजन किया गया. शुक्रवार की सुबह पूजित बेल को तोड़कर मां को नेत्र ज्योति दी गयी. नवदुर्गा जन कल्याण सेवा समिति जगवन की ओर से महादेव मंदिर से यज्ञव्लक्य स्थान तक मां दुर्गा के जयकारों के साथ झांकी के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए विशाल जुलूस भी निकाला गया. समिति के अध्यक्ष नरेश यादव, सुमन मिश्रा, दिनेश यादव, रामकुमार शाह, अश्विनी कुमार सरोज, रामबाबू मंगल, राजकिशोर रावत, दानी रावत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है