राजनगर. थाना क्षेत्र की जयपट्टी चौक के पास पुलिस को लावारिस स्थिति में देसी कट्टा मिला. चौकीदार मो. इसराफिल ड्यूटी पर जयपट्टी गांव जा रहे थे. तभी उनकी नजर रास्ते के बगल में रखे देसी कट्टा पर पड़ा. खोजबीन करने पर भी हथियार रखने वाले का पता नहीं चला. चौकीदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

