मधुबनी. भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क एवं सभी सहयोगी संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. जिसका नेतृत्व भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर एवं बीएमपी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ कुमार साहनी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इवीएम को हटाकर बैलेट से चुनाव करायी जाए. वक्ताओं ने बोधगया के महाबोधि महाविहार को मुक्त कराने, बहुजन समाज की बहू-बेटियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार एवं हत्या के पर रोक लगाने की मांग की. धरना देने वालों में संजय कुमार दास, कमलेश पासवान, डॉ. राम पुकार, रामनारायण पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

