बिस्फी. बाढ़ की विभीषिका से फिर बिस्फी के पश्चिमी हिस्सों में परेशानी बढ़ रही है. इसे लेकर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि एवं राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर कई पंचायतों में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि बिस्फी प्रखंड के पश्चिमी भाग की आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ में लगे धान का फसल पानी में डूब जाने से नुकसान हुआ है. धौंस नदी में अचानक आई बाढ़ का पानी हजारों एकड़ मैदानी इलाके में फैल जाने से जानमाल के अलावे मछुआरों को भी भारी नुकसान हुआ है. भरण टोल, बलहा, भोगा टोल, छछूआ, मोइन टोल, कमलावती, छोड़हिया, कटैया एवं चफही टोल गांव के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव उपलब्ध कराए जानी की भी मांग की है. उन्होंने मेडिकल कैंप लगाये जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

