बेनीपट्टी. भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं विधान पार्षद शशि यादव ने अनुमंडल मुख्यालय बेनीपट्टी में प्रेसवार्ता कर सरकार की विफलताओं पर चर्चा की. वे बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना अंतर्गत दहिला गांव में होली के दिन चार युवतियों के एक साथ डूबने से हुई मौत जैसी ह्दय विदारक घटना के पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान बेनीपट्टी में रुक कर प्रेस वार्ता की. कहा कि दहिला गांव की घटना बहुत ही दुःखद है. व र्तमान सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. शासन प्रशासन से लोगों का विश्वास खत्म हो गया हैं. रसोइयों से 50 रुपये रोज काम कराया जा रहा है. सरकार खुद ही न्यूनतम मजदूरी कानून का उलंघन कर रही है. उन्होंने रसोइया, आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, युवा माले नेता मयंक कुमार, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, अजीत कुमार ठाकुर व रोहित मिश्र समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

