जयनगर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेमौसम बरसात से ग्रामीण इलाके में गेहूं, मूंग आदि फसल क्षति हाेने पर राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नित्या नंद झा, प्रदेश डेलीगेट नवेंद्र झा, मदन झा तथा दुल्लीपट्टी पंचायत के अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा है कि इलाके में बीते बुधवार एवं गुरुवार को हुई बेमौसम बरसात ने दुल्लीपट्टी, बरही, कोरहिया समेत अन्य पंचायत के किसानों की कमर तोड़कर दी. इलाके में अभी गेहूं की कटनी चल रहा है. वर्षा होने से खेतों में लगी फसल के साथ ही काटकर रखे गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है. जिससे किसान निराश हैं. किसानों ने बताया कि बेमौसम बरसात से खेत में लगे मूंग फसल को भी क्षति पहुंची है. कांग्रेस नेताओं ने सरकार से कहा कि किसानों को शीघ्र फसल क्षति का मुआवजा दिया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

