फुलपरास. अंधरामठ थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में बुधवार को करेंट लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान मखनाहा निवासी रामदेव साह (60) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति भैंस को चारा खिलाने के लिए बघार जा रहा था, इसी दौरान तार की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. करेंट लगने की सूचना पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद परिजन को जानकारी देकर जख्मी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, करेंट लगने से मौत होने की खबर सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गयी. थानाध्यक्ष सदन राम ने शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

