घोघरडीहा. जिला उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड के बासुआरी पंचायत में मनरेगा से निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया. खेल मैदान निर्माण कार्य का जायजा लेने आये डीडीसी ने कार्य स्थल पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अशोक कुमार राय, पीओ सुभाष कुमार एवं कनीय अभियंता विक्की कुमार को खेल मैदान निर्माण कार्य को 31 मार्च तक हरहाल में पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए खेल मैदान निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित कनीय अभियंता और रोजगार सेवक पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. बता दें कि प्रखंड के 32 स्थानों पर नौ लाख रुपये की लागत से मनरेगा योजना के अंतर्गत खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. लेकिन तीन महीना बीतने के बावजूद कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है. मौके पर डीपीओ अशोक कुमार राय, पीओ सुभाष कुमार, कनीय अभियंता विक्की कुमार सहित पीआरएस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है