झंझारपुर. संग्राम पंचायत में नवनिर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन डीडीसी दीपेश कुमार ने किया. इस दौरान बीडीओ अभिलाषा पाठक, मुखिया ज्योति झा, समाजसेवी चंदन झा व अन्य लोग मौजूद थे. डीडीसी ने कहा कि डब्ल्यूपीयू भवन के निर्माण से कचरा का भंडारण करने में मदद मिलेगी. साथ ही कचरा से कंपोस्ट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बीडीओ अभिलाषा पाठक को शनिवार से कचरा उठाव कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मुखिया को भी साफ सफाई को लेकर गंभीरता से लेने को कहा. विदित हो कि डब्ल्यूपीयू यानी ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के निर्माण पर लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये गये है. 15 वीं वित्त योजना एवं मनरेगा की राशि से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खर्च किया गया. डब्ल्यूपीयू भवन का निर्माण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत किया गया है. डब्ल्यूपीयू भवन बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रह का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. डब्ल्यूपीयू के एक इकाई पर खर्च होने वाली राशि में मनरेगा से 5 लाख 27 हजार 600 रुपये और पंचायत के षष्ठम योजना से 1 लाख 50 हजार रुपये शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है